शुक्रवार, 20 जुलाई 2018

हरियाणा सरकार के 'सफेद' हाथी ने रौंदा बच्चों का भविष्य और खा गया खज़ाना


एक सफेद हाथी है, अपने हरियाणा में. ग़नीमत है कि यह सफेद हाथी हरियाणा में हैं वरना अपने 'कर्मठ', 'कर्तव्यपरायण' और 'पराक्रमी' नेता, मंत्री, मुख्यमंत्री सभी ईर्ष्या से जलभुन जाते और खुद के अस्तित्व पर अफसोस ज़ाहिर करते कि हमारे रहते हुए ऐसा नायाब हाथी कहीं और कैसे हो सकता है. इस अनोखे हाथी की ख़सूसियत यह है कि यह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में पैदा हुआ और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संरक्षण में फलफूल रहा है.                 
  इस हाथी की खुराक पर किसी का भी ध्यान नहीं है. वह जितना खाता है उसके मुताबिक काम नहीं करता. इससे दो बातें साबित होती हैं- एक, सरकार में धृतराष्ट्रों की संख्या ज्यादा हो गई है और वो कुछ नहीं देख पा रहे हैं ; दो, शकुनियों की संख्या बढ़ गई है जो अपनी कुचालों और कुकृत्यों से इस हाथी को संरक्षण दे रहे हैं.
   इस सफेद हाथी का नाम है- स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफोर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स जिसे संक्षेप में SUPVA (सुपवा) कहते हैं और यह रोहतक में रहता है. जन्म भी वहीं हुआ, 2011 में. पहले यह इंस्टीट्यूट बना फिर 2014 में यूनिवर्सिटी का रूप लिया.
हरियाणा के बच्चों की फ़िल्म, टेलीविजन, डिज़ाइन, फाइन आर्ट्स, अर्बन प्लानिंग और आर्किटेक्चर से जुड़े क्षेत्रों में कलात्मक प्रतिभा निखारने के मकसद से इस यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है. इसमें चार संस्थान हैं जो 14 तरह के अंडर ग्रेजुएट कोर्स की सुविधा मुहैया कराते हैं. ये संस्थान हैं- स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन, स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स, स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन और स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर. बच्चों की प्रतिभा का तो सही आकलन करना फिलहाल मुमकिन नहीं है लेकिन वहां का स्टाफ ज़बरदस्त प्रतिभाशाली है. एक मिसाल से उनकी प्रतिभा का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
     फ़िल्म और टेलीविजन के बच्चों को अपने कोर्स के तहत एक शॉर्ट फ़िल्म बनानी होती है. उस फ़िल्म के लिए मुम्बई से एरी अलेक्सा (ARRI ALEXA) कैमरा किराए पर मंगवाए जाते हैं. एक कैमरे का प्रतिदिन किराया 32000 रुपए है. साल में एक कैमरा 10 दिन के लिए और दो कैमरे 60 से अधिक दिनों के लिए किराए पर लिए जाते हैं. यदि दो कैमरे 60 दिन के लिए मान लिए जाएं तो  सालाना किराया 41.60 लाख रुपए बैठता है. यह सिलसिला 2011 से चल रहा है. इस हिसाब से कैमरा किराए पर अब तक करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं. कभी किसी ने सुझाव दिया कि यूनिवर्सिटी अपने कैमरे खरीद ले तो एक साल में उनकी लागत निकल जाएगी. यह सुझाव इस दलील से खारिज कर दिया गया कि टेक्नोलॉजी बहुत तेज़ी से बदल रही है इसलिए कुछ महीनों में ही वो कैमरे बेकार हो जाएंगे. टेक्नोलॉजी तो बहाना है, असल वजह कमीशन है. कैमरे खरीद लेंगे तो मोटा कमीशन बंद हो जाएगा.
कमीशन के रास्ते बंद करने की सलाह देने वालों का क्या हश्र होता है, उसका भी एक ट्रेलर देख लें. यूनिवर्सिटी के एक वाईस चांसलर और पुणे फ़िल्म इंस्टीट्यूट से  डिप्लोमाधारी तीन प्रोफेसरों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. इन चारों का गुनाह था सरकारी खजाने की लूट रोकने का प्रयास. वाईस चांसलर इस लूट के खिलाफ लड़ाई में हार गए और पद छोड़ना पड़ा. एक प्रोफेसर भारी किराए पर कैमरे लेने की नीति का लगातार विरोध कर रहे थे; नई नीति बनाने की बात कर रहे थे. दूसरे प्रोफेसर ने बहुत कम किराए पर दिल्ली से कैमरे दिलवा दिए थे. तीसरे प्रोफेसर ने बच्चों को  महंगे कैमरों के किरायों पर पैसा बर्बाद होने से रोकने का बेहद सस्ता विकल्प बता दिया था. उन्होंने बच्चों से कहा था कि फ़िल्म तो आप मोबाइल के कैमरा से भी बना सकते हैं. बस उनका यही अपराध था. कमिशनखोरों ने किफायत की सलाह देने वाले तीसरे प्रोफेसर के खिलाफ सुनियोजित तरीके से मोर्चा खोल दिया. खुद सामने आने के बजाए स्टूडेंट्स को भड़का दिया और उनके खिलाफ बड़ा अभियान खड़ा कर दिया. वो 'बेचारा' कुछ ही महीनों में यूनिवर्सिटी छोड़ कर चला गया. एक वाईस चांसलर और तीन प्रोफ़ेसरों की बलि चढ़ने के बाद किसी में यह साहस नहीं हुआ कि वो धन की बर्बादी रोकने के बारे में सोच भी ले, सुझाव देना तो बहुत दूर की बात है. यूनिवर्सिटी में कमिशनखोर इतने ताकतवर हैं कि वाईस चांसलर और प्रोफ़ेसर तक नहीं टिक पाए. अब तो इस ताकतवर लॉबी से हर ईमानदार व्यक्ति भयभीत है.
  यह सच है कि इतने महंगे कैमरों पर कोई इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग नहीं देती है. मकसद फ़िल्म बनाने की तकनीक सिखाना है, कोई फर्क नहीं पड़ता कैमरा महंगा है या सस्ता. आजकल राष्ट्रीय चैनलों में भी बढ़िया क्वालिटी के मोबाइल कैमरों से कवरेज की जाती है. जब चैनल मोबाइल कैमरों से चल रहे हैं तो यूनिवर्सिटी में ARRI ALEXA पर ज़ोर क्यों. यह ठीक वैसा ही है कि किसी को बीएमडब्लू, मर्सेडीज़ या ऑडी कारों से ड्राइविंग सिखाई जाए.
  इतने महंगे कैमरों पर ट्रेनिंग लेकर डिग्री लेने वाले बच्चों को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने आईना दिखा दिया. तीन के बजाय पांच साल में कोर्स पूरा करने की मजबूरी में धकेले गए पहले बैच के बच्चों को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से डिग्री दिलवाई गई. इंस्टीट्यूट को यूनिवर्सिटी का दर्जा देने के बाद लालफीताशाही के कारण ज़रूरी उपकरणों की समय पर खरीद नहीं हो पाई और बच्चों का कोर्स तीन के बजाय पांच साल में पूरा हुआ जबकि प्रॉस्पेक्टस में तीन साल का कोर्स बताया गया था. इसमें बच्चों का कोई दोष नहीं था. महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने पांच साल लगाने के बावजूद बच्चों को साधारण बीए की डिग्री दी है. इस डिग्री के आधार पर यूनिवर्सिटी उन्हें एमए में भी दाखिला नहीं दे रही है. इस साधारण डिग्री के साथ उन्हें कोई प्रोफेशनल नहीं मान रहा इसलिए इन्हें अपनी योग्यता से संबंधित कहीं कोई काम नहीं मिल रहा. बच्चे मुम्बई में संघर्ष कर रहे हैं लेकिन आशा की कोई किरण नहीं दिख रही है. अब बच्चे हरियाणा सरकार से दो साल का मुआवजा मांग रहे है.  यदि मुआवजे की थोड़ी बहुत रकम मिल भी गई तो भी उनके दो साल वापस नहीं मिल सकते. इन बच्चों का तो भविष्य बर्बाद हो गया है और इसके लिए सिर्फ और सिर्फ हरियाणा सरकार ज़िम्मेदार है.

लोकतंत्र नहीं सिखाता, आपस में मेल रखना

अपन के लोकतंत्र में लोक भी है, तंत्र भी है, फिर भी  स्वस्थ लोकतंत्र नहीं है; परिपक्व ना दिखने वाले मौजूदा लोकतंत्र में जो नहीं दिखता, वो है निःस्वार्थ भाव से जनसेवा का जज़्बा. सेवा के नाम पर महज कुर्सी की दौड़ है; इसे पाने के लिए जनसेवक का चोगा पहने 'अपने नेता' कुछ भी कर सकते हैं; कुछ भी का मतलब कुछ भी. अपनी ही पार्टी के नेताओं की काबिलियत पर प्रश्नचिह्न लगा कर निकम्मा नाकारा बता सकते हैं; अपनी ही पार्टी में विरोधियों का राजनीतिक कद छोटा करने के लिए बग़ावत भी करनी पड़े तो चूकते नहीं हैं. काला-सफेद सब कुछ कर सकते हैं.
     विपक्षी दलों की आलोचना तो सभी करते हैं लेकिन अपने देश के लोकतंत्र में ऐसी परम्पराएं पनप रही हैं कि विपक्षी दलों की ज़रूरत ही नहीं है. जो काम विपक्ष के नेता करते हैं वो अब अपनी ही पार्टी के लोग कर देते हैं.
   झज्जर ज़िले के मुंडाहेड़ा गांव में रैली के दौरान अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जिस तरह बरसे, उससे तो यही लगता है स्वस्थ लोकतांत्रिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है. राज्य के दो विपक्षी दलों कांग्रेस और इनेलो का काम अकेले केंद्रीय मंत्री कर रहे हैं. राव इंद्रजीत सिंह केंद्र में मंत्री हैं. मंत्री का मतलब देश के सबसे जिम्मेदार चुनिंदा लोगों में से एक. उन पर  राजनीतिक, सामाजिक और नैतिक जिम्मेदाजियों का भार सबसे अधिक है.  इसके बावजूद राव साहब ने  मुुंडाहेड़ा में खुल्लमखुल्ला कह दिया कि मुख्यमंत्री के संरक्षण में समाज जाति के आधार पर बंट रहा है. समाज में भाईचारा और सौहार्द खत्म हो रहा है. उन्होंने कहा- "यह कास्ट डिवाइड तभी खत्म होगा जब ऐसे इंसान को सीएम बनाया जाए जो सीएम बनके नेता ना बने, बल्कि नेता हो, वो सीएम बने.'' 

इस बहाने उन्होंने अपना सीएम बनने का दावा भी ठोक दिया और भावी योजना का एलान करते हुए यह भी कहा कि अगर मुझे मुख्यमंत्री बनाया तो कास्ट डिवाइड खत्म करने के लिए पूरा समय दूंगा.
राव साहब से एक सवाल बहुत ज़रूरी है. जब आप कांग्रेस में थे तब 2005 में गोहाना कांड हुआ और 2010 में मिर्चपुर कांड. मिर्चपुर में तो 90 साल के एक बुजुर्ग और एक दिव्यांग नाबालिग बच्ची जल कर मर गई थी. तब भाईचारे की भावना क्यों नहीं जागी. क्या तब आपने अपनी सरकार पर खुल्लमखुल्ला प्रहार किया था. क्या आप पीड़ितों से मिलने गए थे.
राव साहब क्यों भूल गए कि वो जिस पार्टी की सरकार में मंत्री हैं, मनोहर लाल उसी पार्टी के मुख्यमंत्री हैं. राव साहब मुख्यमंत्री के साथ अपनी ही पार्टी की भी फजीहत कर रहे हैं. परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काबिलियत को भी चुनौती दे रहे हैं क्योंकि मनोहर लाल का चयन मोदी ने किया है.
इतिहास गवाह है कि लोकसभा चुनाव से ठीक एक साल पहले राव साहब को अचानक आत्मज्ञान मिलता है कि 'हमारा' मुख्यमंत्री काम नहीं कर रहा है; उसे जगाने या खुद पार्टी से निकलने की पष्ठभूमि तैयार करने के लिए निकल पड़ते हैं 'रैली' का डंडा लेकर. 2014 के चुनाव से पहले भी यही हुआ; अपने मुख्यमंत्री  से तरह तरह के तरीकों से नाराजगी ज़ाहिर कर रहे थे. लब्बोलुआब यह है कि राव साहब को कोई मुख्यमंत्री नहीं भाता. रैली की रिपोर्ट पढ़ते समय अनायास मुंह से निकला-
सानू एक पल चैन ना आवे,
कोई सीएम मन को ना भावे
हाय मैं की करां
राव इंद्रजीत सिंह ने रैली में सहानुभूति बटोरने के लिए भी जबरदस्त पासा फेंका. उन्होंने एलान कर दिया कि 2019 का चुनाव उनका आखिरी चुनाव है और वो मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं. कोई नेता आखिरी चुनाव कह कर चुनाव मैदान में उतरता है तो जनता सहानुभूति दिखा कर आखिरी इच्छा पूरी करने की कोशिश करती है. साथ में यह भी कह दिया कि कास्ट डिवाइड खत्म करने के लिए ऐसे इंसान को मुख्यमंत्री बनाना जरूरी है जो नेता हो; मुख्यमंत्री से नेता ना बना हो. इस लाइन से मनोहर लाल का पत्ता साफ कर खुद को यानी पके हुए नेता को मुख्यमंत्री बनाने की अपील कर रहे हैं. शायद राव साहब यह नहीं जानते कि चुनाव जीतने के लिए नेता होना ज़रूरी है; राजकाज चलाने के लिए नेता होना ज़रूरी नहीं होता. यह बात मनोहर लाल ने साबित कर दी है.
मुंडाहेड़ा में रैली कर राव साहब यह भी साबित करना चाह रहे थे कि वे अहीरवाल से बाहर भी बड़ी रैली कर सकते हैं. इससे राज्य में यह सन्देश जाएगा कि वे गैर जाटों के भी नेता हैं. अपना 'अहीर' नेता का टैग उतारने के लिए राव साहब जाट बहुल क्षेत्रों में और भी कई रैलियां कर सकते हैं. बीजेपी के सांसद राजकुमार सैनी ने गैर जाटों को लामबंद करने के लिए जो विषवमन किया है उसका लाभ उठाने की रणनीति भी बना सकते हैं. लेकिन इसका लाभ राव साहब को मिलता नहीं दिख रहा है क्योंकि ग़ैर जाट राजनीति की फेंचाइजी फिलहाल राजकुमार सैनी के पास है.
अहीरवाल में योगेंद्र यादव की वोट कटवा भूमिका के कारण नई पार्टी पर सवार होकर सत्ता की वैतरणी पार करना राव साहब के लिए बहुत मुश्किल होगा. इनके सीएम बनने के इरादों में आप आदमी पार्टी भी फच्चर फँसायेगी. कांग्रेस, बीजेपी और इनेलो-बसपा गठबंधन ने पहले ही समीकरण उलट पुलट कर रखे हैं. इन हालात में क्या हरियाणा इंसाफ कांग्रेस को महज 'सहानुभूति' सत्ता तक पहुंचा पाएगी. इस टेढ़े सवाल का सीधा जवाब ढूंढना नाइंसाफ़ी होगी.

रविवार, 15 अप्रैल 2018

वक्त बहुत बदल गया



समय कितना बदल गया है, इसका एहसास आज के दिन सबसे अधिक होता है. 1974 या 1975 में 14 अप्रैल की घटना है. साल ठीक से याद नहीं आ रहा. इमरजेंसी लगने से पहले की घटना है. त्रिनगर से 91 नंबर बस से सुबह करीब 9:30 बजे केंद्रीय सचिवालय पहुंचा. उन दिनों संसद परिसर के सारे गेट खुले होते थे इसलिए सभी लोग केंद्रीय सचिवालय से संसद मार्ग आने के लिए संसद परिसर के रास्ते से शार्ट कट मारते थे. कोई जांच नहीं, कोई टोकाटाकी नहीं, कोई पाबंदी नहीं, कोई हिचक नहीं. संसद परिसर से गुज़रने वाला रास्ता आम रास्ता हो गया था. उन दिनों बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर राजपत्रित अवकाश यानी गैज़ेटेड हॉलिडे नहीं होती थी. सभी सरकारी ऑफिस खुले होते थे.
उस दिन भी संसद परिसर से लोगों का रेला गुज़र रहा था. मैं भी वहां से गुज़र रहा था. रास्ते से करीब 20-25 फुट की दूरी पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की विशाल प्रतिमा है. उनकी जयंती पर हर साल वहां माल्यार्पण होता है. प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी माल्यार्पण के लिए आई थीं. कुछ सांसद और कई गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे. अच्छा खासा जमावड़ा और प्रधानमंत्री को देख कर  मैं भी रूक गया और वहां काफी देर तक प्रोग्राम का आनंद लिया. आज की पीढ़ी ऐसे वक्त की कल्पना भी नहीं कर सकती कि कभी ऐसा भी वक़्त होता था जब प्रधानमंत्री सुरक्षा के कड़े घेरे में नहीं  होते थे. आम जनता के बीच रहते थे. यह सोच कर ही कितना सुखद लगता है कि मैने बिना किसी निमंत्रण के इतने क़रीब रह कर देर तक प्रधानमंत्री के साथ प्रोग्राम का आनंद लिया. इस देश के किसी भी व्यक्ति ने और मैंने भी उस समय कल्पना भी नहीं की थी कि हम अपने ही प्रधानमंत्री से दूर हो जाएंगे. कारण कुछ भी रहे हों, वक़्त बहुत बदल गया है. अब ना वो रास्ते रहे और ना ही प्रधानमंत्री के करीब रह कर प्रोग्राम देखने के अवसर. अब तो टीवी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री को देख कर संतोष कर लेते हैं.